सहारनपुर। प्रशासन एक तरफ जहां लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन कराने की जुगत में दिन-रात जुटा हुआ है। वहीं, राशन की दुकानों और बैंकों के बाहर शारीरिक दूरी का मखौल उड़ता देखा जा सकता है।
लॉकडाउन के बीच एक अप्रैल से राशन वितरण का कार्य जारी है, जिसके चलते नगर से लेकर देहात तक लोगों में राशन पाने को आपाधापी मची है। लोग शारीरिक दूरी का ध्यान न रखते हुए सामान पाने की होड़ में लगे हुए हैं। हालांकि अधिकांश डिपो होल्डर द्वारा उचित दूरी पर गोल घेरे बना दिए गए हैं लेकिन इन गोल घेरों का भी लोग ध्यान नहीं रख रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति बैंकों के बाहर भी नजर आ रही है, जिसके चलते लंबी कतारें बैंकों के बाहर देखी जा सकती है।
बैंकों के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को शारीरिक दूरी का पालन कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, सरकार द्वारा मजदूरों के खातों में धनराशि भेजे जाने के चलते बैंकों में अब ज्यादा भीड़ बनी हुई है। सोमवार को बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों के बाहर अपने पैसे निकालने के लिए लोगों का जमावड़ा बना रहा।
कहीं गोल घेरे हैं तो कहीं पर इसका नहीं कोई ध्यान
क्षेत्र में अधिकांश राशन विक्रेताओं ने जहां अपनी दुकानों के बाहर गोल घेरे बना दिए हैं तो कई इलाके ऐसे भी हैं जहां डिपो होल्डर द्वारा शारीरिक दूरी बनाए रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बैंकों की भी यही स्थिति है। कई बैंकों के बाहर उचित दूरी पर गोले बने हैं तो कई बैंकों में इसका पालन नजर नहीं आ रहा है।