25 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई


बागपत। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार व प्रशासन जनता को सुरक्षित रहने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। डीएम शकुंतला गौतम व एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव सड़कों पर भ्रमण कर जनता से मकान में रहने की अपील कर रहे है। मकानों में ही दवाई, खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। उसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है। 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ था। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरा हो, जब पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई न की हो।


कहीं पर लोग भीड़ लगाकर खड़े होते है तो कहीं पर दुकानदार अपनी दुकान खोले मिले। बुधवार को पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज कर 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर अफवाह फैलाने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब तक 51 मुकदमें दर्ज कर 364 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इनमें से 90 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है। उधर एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि लॉकडाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कहीं पर भीड़ तो कहीं पर सन्नाटा


सड़क व बाजारों में कहीं पर लोगों की भीड़ रही तो कहीं पर सन्नाटा छाया रहा। शौकत मार्किट, यमुना रोड, बड़ा बाजार में जगह-जगह पुलिस-पीएसी तैनात नजर आई।