सेनेटाइजर व मास्क की कालाबाजारी न होने दें: उत्पल


अल्मोड़ा: कोरोना वायरस के मद्देनजर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने साफ कहा कि इसकी आड़ में सेनेटाइजर व मास्क आदि की कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखें। तय मूल्य से अधिक में बिक्री तो नहीं की जा रही। इस पर भी नजर रखें। उन्होंने ऐसे मामले में पकड़ में आने पर जिलाधिकारी व एसएसपी को कड़े कदम उठाने को कहा। वहीं पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने सोशल मीडिया की नियमित मॉनीटरिग तथा झूठी अफवाह फैलानों वालों पर सख्त कार्रवाई को कहा।


मुख्य सचिव ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने को राज्य व जिला स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण को संदिग्ध रोगी या किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति की सूचना मिलने पर राज्य व जिला स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम त्वरित कदम उठाए। साथ ही सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना, प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ समेत जरूरी दवाइयों की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने संदिग्ध मरीजों के स्थानांतरण को विशेष एम्बुलेंस व प्रशिक्षित स्टाफ मुस्तैद रखने के भी निर्देश दिए।