महंगी साड़ियां चुराईं, तीन महिलाएं गिरफ्तार

नई दिल्ली : मंडी हाउस के पास भगवानदास रोड पर स्थित आगा खां हॉल में लगने वाली एग्जिबिशंस से आर्टिस्टिक वर्क वाली महंगी साड़ियां चुराने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान ज्योति (47), सुनीता (26) और दीपांजलि (22) के रूप में हुई है। तीनों मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली हैं। पिछले दिनों इन्होंने आगा खां हॉल में लगी एक एग्जिबिशन से 5-6 कीमती साड़ियां चुराई थीं, जिनकी कीमत करीब 4-5 लाख रुपये के आसपास थी। उसी केस में पुलिस ने इन तीनों को पकड़ा है। जांच में पता चला कि ज्योति के खिलाफ दो और दीपांजलि के खिलाफ एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज है। नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि 19 फरवरी को तिलक मार्ग थाने में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया था