कारतूस लेकर संसद में जा रहा शख्स पकड़ा गया

नई दिल्ली : जेब में कारतूस लेकर संसद भवन के अंदर जाने की कोशिश कर रहे एक शख्स को गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। जांच में जब पता चला कि उस शख्स के पर्स में तीन कारतूस रखी गई है, तो फौरन सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया। हालांकि उस शख्स का दावा था कि वह गलती से ये कारतूस ले आया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया बाद में दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उस शख्स से संयुक्त रूप से पूछताछ की और जब यह सुनिश्चित हो गया कि वह गलती से कारतूस ले आया था और उसके पास लाइसेंस हथियार भी है, तो उसे छोड़ दिया गया।

नई दिल्ली के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि गुरुवार को संसद भवन के गेट नंबर 8 पर चेकिंग के दौरान एक शख्स को पकड़ा गया था, जिसकी पहचान गाजियाबाद के रहने वाले अख्तर खान (44) के रूप में हुई। वह किसी सांसद से मिलने के लिए संसद परिसर के अंदर जा रहे थे, मगर गेट पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी उस वक्त अर्ल हो गए, जब उन्होंने अख्तर के पर्स में तीन कारतूस रखे देखे। हालांकि उनके पास कोई पिस्टल नहीं थी।


तीनों कारतूस .32 बोर के थे। पूछताछ में अख्तर ने बताया कि उनके पास लाइसेंसी हथियार है और जल्दबाजी में वह अपने पर्स में रखी कारतूस निकाल कर आना भूल गए थे। वेरिफिकेशन में उनका दावा सही पाया गया और उनका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं था। जांच में उनका यह दावा भी सही पाया गया कि वह किसी सांसद से ही मिलने जा रहे थे। जांच पड़ताल के बाद अख्तर को छोड़ दिया गया।