NCR के अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। गुरूवार की सुबह भी कुछ ही रही। यहां एक ही दिन में आग लगने की दूसरी घटना सामने आई है। पटपड़गंज के बाद नोएडा के सेक्टर-24 के ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) में आग लगी है।



गुरूवार की सुबह लगी इस आग के कारण चारों ओर धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आग की वजह से अस्पताल में हड़कंप मच गया। करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैलने की वजह से मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।


बता दें, इससे पहले पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया (Patpadganj Industrial Area) की एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंचीं। आग बुझाने की कोशिश अभी जारी है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि, किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।


की मौत


पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में आज गुरुवार सुबह आग लग गई। ये पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक एरिया है। आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची।


दमकल अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


आखिर कब तक दिल्ली यूं ही जलती रहेंगी और किसकी लापरवाही से हो रहीं ऐसी घटनाएं? क्या फैक्ट्रीज़/कंपनियां नहीं रख रही सुरक्षा मानकों का ध्यान?