US सैन्य ठिकानों पर मिसाईल हमला 80 सैनिक मरने का ईरान का दावा
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है। मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद मंगलवार देर रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जन भर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में ईरान की ओर से अमेरिका के 80 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
ईरानी मीडिया की मानें तो इराक स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मंगलवार की रात हमले किए गए। जिसमें 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। लेकिन इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'सब कुछ ठीक है।'
शहीद सुलेमानी ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया। इस हमले को 'शहीद सुलेमानी ऑपरेशन' का नाम दिया गया। हमले में ईरान की ओर से अमेरिकी सैनिकों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी गईं।
वहीं, अमेरिका की जबावी कार्रवाही से पहले सतर्क होते हुए ईरान ने अपने एक एटमी प्लांट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। ईरान की ओर से सुरक्षा बढ़ाने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के बीच हमले के बादल मंडराने लगे हैं।
अमेरिका और सहयोगी देशों पर मंडराया खतरा
समाचार एजेन्सी इस्ना के मुताबिक, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि उन देशों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं जो अमरीका के सहयोगी हैं। दरअसल इराक के आसपास के देशों में अमेरिका ने अपने कई सैन्य ठिकाने बनाए हैं।